कैलेंडर में हिन्दी मात्राओ की समस्या ।

मैंने फिलहाल ही हिंदी (Hindi) Package install किया है, लेकिन कैलेंडर मॆे मात्रा की दिक्कत आ रही है। कृप्या नीचे दिए गए Screen-shot को check करे।

क्या इस समस्या का कोई solution है?

कृपया बताएं कि आपने हिन्दी package कैसे install किया है?
सही तरीका है

sudo micro /etc/locale.gen

और hi_IN के आगे से # हटाए I

sudo micro /etc/locale.conf

और सब जगह hi_IN लगाए I

sudo locale-gen ‍&& sudo reboot -n
4 Likes

Setting > Language Packages > hi_IN language packages के under मेरे पास packages install करने की options थी और हिंदी भाषा मुझे गरुड़ (Garuda) Linux intall करते ही available हो गई थी।

‘#’ हटा हुआ है।

#he_IL ISO-8859-8  
hi_IN UTF-8
#hif_FJ UTF-8  
LANG=hi_IN
LC_TIME=hi_IN
LC_MONETARY=hi_IN

Done

Done, पर समस्या फिर भी solve नही हुई। यह issue मुझे अभी तक सिर्फ कैलेंडर मे ही दिखा है।

1 Like

लगता है कि यह KDE का bug है।
Cinnamon में ऐसी कोई समस्या नहीं है I
IMG_20210604_030552_705

1 Like

ok तो मुझे अब next update का wait करना होगा?

1 Like

मुझे लगता है कि KDE ने इतने छोटे से bug पर ध्यान नहीं दिया होगा I

आपको KDE community पर पूछना चाहिए।
यह Garuda Linux का bug नहीं है I

असुविधा के लिए खेद है I

2 Likes

@blueAce आप कृपया bugs.kde.org पर इसे बताइए ताकि KDE इस पर विश्लेषण करें |

3 Likes

@Naman @SameExpert ठीक है, मैं KDE Community पर पूछूंगा। घन्यवाद :pray:

3 Likes

https://bugs.kde.org/show_bug.cgi?id=438092
Done. Link के लिए शुक्रिया :grinning_face_with_smiling_eyes:

2 Likes

जहाँ पर मात्राओं का प्रयोग है वहाँ सही रुप में प्रदर्शित नहीं हो रहा है इस पर मैनें ध्यान नहीं दिया जिसका मुझे खेद है।

2 Likes

क्या यह जून माह के लिए भी ठीक हो गया है?

2 Likes

खेद है कि मैने इसपर ध्यान नहीं दिया वहाँ पर समस्या विद्यमान है लेकिन वो साफ्टवेयर जिनके नाम हिन्दी में सही प्रदर्शित नहीं हो रहे थे वह निम्न तरीके से सही हुए‍‍…

2021-08-03_18-17

2021-08-05_10-57

2021-08-05_11-00

2021-08-05_11-01

2021-08-03_18-18

2021-08-05_11-05

2021-08-05_11-03

2021-08-05_11-04

2 Likes

यह उपाय साँझा करने के लिए शुक्रिया। अगर भविष्य में किसी को ऐसी समस्या आयी, तो यह उपाय उनकी मदद करेगा।
धन्यवाद

3 Likes

फ़रवरी - त्रुटी का screen-shot
मार्च - त्रुटी का screen-shot
जून - त्रुटी का screen-shot
जुलाई - त्रुटी का screen-shot
सितंबर - त्रुटी का screen-shot
दिसंबर - त्रुटी का screen-shot

1 Like

@Naman क्या आप कैलेंडर विजैट के बारे मे थोड़ी जानकारी साझा कर सकते है? जिसे मैं KDE forum पर साझा कर सकूं। जैसे कि विजैट का नाम, इत्यादी।
क्या विजैेट मे किसी third-party software का उप्योग हुआ है?

2 Likes

यह KDE default date and time widget है I इसमें कोई 3rd party widget नहीं है I
यह समस्या तो वाकई बड़ी हो चुकी है I कृपया KDE forums पर जल्द से जल्द post करें I

3 Likes

उत्तर के लिए धन्यवाद। मैं अभि ये जाकारी KDE Forum पर साझा करता हूँ।

2 Likes