सिस्टम सेटिंग में जाकर जब मैं अंग्रेजी कीबोर्ड के साथ इण्डियन कीबोर्ड को या किसी भी अन्य कीबोर्ड को जोड़ने की कोशिश करता हूँ तो कीबोर्ड जुड़ा हुआ दिखाता है पर जुडता नहीं है और निम्न सन्देश विण्डो पर उभरता है। विकल्प के अन्तर्गत किसी ऑप्सन पर क्लिक करता हूँ तब भी यह सन्देश प्रदर्शित होता है-
यह सन्देश कम्प्यूटर को शटडाउन या रिस्टार्ट करने के बाद जब कम्प्यूटर को पुनः चालू करता हूँ तब भी यह सन्देश विण्डो पर उभरता है। मेरा सिस्टम गरुड़ लिनक्स(हॉक ईगल) सिनामन संस्करण है। कृपया समस्या का समाधान करें।
कृपया उपरोक्त command का परिणाम post करें ।
(जो आपके screenshot में लिखी हुई है I)
[umesh@umesh ~]$ xprop -root | grep XKB
_XKB_RULES_NAMES_BACKUP(STRING) = "evdev", "", "us", "", ""
_XKB_RULES_NAMES(STRING) = "evdev", "", "us", "", ""
[umesh@umesh ~]$
मैं आपका प्रश्न समझने में असमर्थ हूँ I
कृपया थोड़ा और समझाने का प्रयास करें I
Thank you
जब कम्प्यूटर शुरु होता है तब उपरोक्त सन्देश प्रकट होता है।
जब सेटिंग में जाकर अन्य कीबोर्ड जोडता हूँ तो जुडा हुआ दिखायी पड़ रहा है जैसे इण्डियन कीबोर्ड आदि लेकिन वह कार्य नहीं करता है केवल इंग्लिश कीबोर्ड ही काम करता है। जितनी बार जोड़ूँगा उतनी बार सन्देश प्रकट होगा। विकल्प में जाकर जब कुछ जोड़ूँगा तो भी सन्देश प्रकट होगा लेकिन विकल्प के अन्तर्गत जोड़ा गया विषय भी कार्य नहीं करेगा।
आशा करते है कि आप मेरी समस्या समझ गए होंगे।
कृपया थोड़ा इंतजार करें I मैं इस समस्या का विश्लेषण कर रहा हूँ I
Thank you
Off topic
The web developer himself writes in friendly terms: "I'll take care of it"
That is the unbeatable advantage of Garuda Linux. Nobody cares in Brad Heffernan's arco derivative. That was also the main reason to switch from Hefftor to Garuda Linux. I love this forum and its surroundings. Thank you.
कृपया निम्नलिखित commands का प्रयोग करें
sudo dpkg-reconfigure keyboard-configuration
sudo dpkg-reconfigure kbd
[umesh@umesh ~]$ sudo dpkg-reconfigure keyboard-configuration
[sudo] password for umesh:
sudo: dpkg-reconfigure: command not found
[umesh@umesh ~]$ sudo dpkg-reconfigure kbd
sudo: dpkg-reconfigure: command not found
[umesh@umesh ~]$
यह एक bug है I यह Cinnamon संस्करण में है I यह बाकी Distro में भी है I उदाहरणार्थ
असुविधा के लिए खेद है I
ओह इसका मतलब इन्तजार करें क्योंकि कीबोर्ड पैकेज को डाउनग्रेड कर के भी देख लिया समस्या बनी ही रही। यदि आपको पता हो कि कीबोर्ड पैकेज के किस वर्जन में बग नहीं है तो उसे ही डाउनग्रेड कर के इन्स्टाल कर लें।
EndeavourOS के सिनामन संस्करण में यह समस्या नहीं है। वहाँ पर सिनामन डेस्कटॉप वातावरण पर बग नहीं है, जिस भी कीबोर्ड का प्रयोग करना चाहें कर सकते हैं।
हमें कुछ आंतरिक समस्याओं के कारण Cinnamon Edition ko हटाने पड़ा ।
लेकिन शायद कुछ समय बाद हम इसे दोबारा launch करेंगे ।
कृपया थोड़ा इंतजार करें I
असुविधा के लिए खेद है I
dpkg-reconfigure
is I think is a Debian-based distro command?
Yep, I did just copy and paste from Mint forums.
Off course it didn't work.
ehhhhhh its hindi cateogary
As a hobby linguist, I'm spot on in this category.
I meant we should be conversing in hindi 'मेरा मतलब था कि हमें हिंदी में बातचीत करनी चाहिए;'
आगे बढ़ो, मैं साथ पढ़ूंगा।