गरुण लिनक्स के सिनामन अल्टिमेट व के॰ डी॰ ई॰ वर्जन में टरमिनल पर जब हिन्दी टाइप करता हूँ तो आधे अक्षर या र या ऋ की मात्रा को टाइप करने पर आधे अक्षरों की जगह और र ऋ आदि की मात्रा की जगह उनके कोड प्रदर्शित हो रहे है। हलन्त ् , ु, आदि का प्रयोग करते समय जैसे- हिन्दी, उर्वशी, क्या, तुम्हारा, सम्पत, रुप, क्रम, सम्बन्ध, क्ष, श्र, ज्ञ, कृपा आदि। गरुण लिनक्स व बॉस लिनक्स पर ली गई स्क्रीनशॉट को पोष्ट कर रहा हूँ। फॉण्ट को बदल कर देख चुका हूँ। बॉस लिनक्स पर जहाँ विल्कुल सही प्रदर्शित हो रहा है वहीं पर गरुण लिनक्स में कोड रुप में परिवर्तित हो जा रहे हैं। कृपया समस्या का समाधान करें।
I will see how boss linux has tackeled this problem
And try to implement it in garuda
मेरे द्वारा बॉस लिनक्स के “सिनामन डेस्कटॉप वातावरण” के कंसोल टर्मिनल की स्क्रीनशॉट पोष्ट की गई है।
Also keep in mind that the Garuda shell looks like it has something like OMZ active, the Boss shell is plain Bash - it will be worth comparing a plain Bash shell in Garuda.
Probably some of the characters are hardcoded into the theme making it unable to display indian fonts.
Try removing
# Activate powerlevel10k theme
source /usr/share/zsh-theme-powerlevel10k/powerlevel10k.zsh-theme
This does not work, tried copy pasting
No its zsh problem it has nothing to do with theme
Using bash works
While zsh does not work
Yes, even tried removing every component we added, doesnt help. Even plain zsh shows numbers
I would like to suggest remind now that the forum is almost in its start, how proper topic titles and tags will prove useful in the future, when the topics will be too many for effective searching. (considering common Discourse experience )
Maybe our new member can fix it
माननीय उमेश पंडित जी,
सुप्रभात
मुझे यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि आप अपने टर्मिनल में हिंदी का प्रयोग करना चाहते हैं परन्तु खेद है कि आपको ऐसा करने में आपको समस्या का सामना करना पड़ा।
अतः मैं आपकी समस्या का समाधान करने हेतु यह उत्तर लिख रहा हूँ । आशा है कि यह उत्तर आपकी समस्या का समाधान करने में सफ़ल होगा।
कृपया टर्मिनल में जाकर निम्न कमांड लिखें:
chsh -s /bin/bash
और फिर अपना पासवर्ड लिखें।
इसके बाद अपना कम्प्युटर बंद करके दोबारा चलाएं। आशा है कि इससे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
असल समस्या zsh में थी। उपरोक्त कमांड द्वारा आप अपने टर्मिनल को zsh से bash में बदल रहे हैं।
बॉस लिनक्स में bash ही default terminal है।
आशा है कि आपकी परेशानी दूर हो गई होगी और आप अपने टर्मिनल में हिंदी का प्रयोग करते रहेंगे ।
देरी के लिए क्षमा चाहता हूँ।
आपका अपना
नमन गर्ग
Others viewing this post please don’t translate it to English because it doesn’t seem to make sense in English as it was written in Hindi
नमन जी, आपका मैं बहुत आभारी हूँ। आपने मेरी समस्या का समाधान कर दिया है। समस्या का कारण भी समझ में आ गया जो मेरे जैसे तमाम हिन्दी भाषियों को इस प्रकार की समस्या को सुलझाने में मदद करेगा। मैं बहुत खुश हूँ। आपको कोटि-कोटि नमन।