नमस्कार।
मै Garuada Linux लगभग २ सालो से इस्तेमाल कर रहा हु।
और यह मेरा अबतक का सबसे favorite linux distribution रहा है।
लेकिन इसमें बड़ी समस्या है।
जब भी अचानक Power Off हुई तो मुझे नीचे दिए गए समस्याओ का समाना हुआ।
१) KDE Desktop Reset होना
२) KED main थीम सेट हो जाना
३) LOGIN न होना
४) LOGIN होने के बाद Desktop दिखाई न देना
५) Desktop बिखर जाना
६) Booting prosess चलते रहना
७) कस्टम यूजर प्रोफाइल फोटो कस्टम सेट न होना
८) Snapshot रिस्टोर न होना
९) Snapshot न दिखाना
इन सभी समस्याओ के कारन मुझे ५-६ बार गरुड़ लिनक्स को रे इनस्टॉल करना पड़।
क्या इन सभी समस्याओ से कैसे निपटा जा सकता है।
सुझाव दे।
Desktop Reset होना या boot न हो पाना काफी बार इसपर निर्भर करता है कि आप power off होने के समय क्या कर रहे थे।
जैसे अगर आप अपने Desktop को update कर रहे थे , to यह एक बड़ी समस्या कर सकता है I
परंतु यदि आप कोई update अथवा कोई जरूरी system का काम नहीं कर रहे थे, तो आपको ज्यादा समस्या नहीं होगी ।
और यह केवल Garuda Linux के साथ नहीं, बल्कि हर operating system के साथ होता है I