मैं हिन्दी टाइप करने के लिए इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड हेतु IBus-m17n का प्रयोग करता हूँ, जब मैं पिन्टा साफ्टवेयर(Pinta Software) पर हिन्दी टाइप करना चाहता हूँ तो टाइप नहीं होता है लेकिन जब इण्डियन कीबोर्ड से टाइप करता हूँ तो हिन्दी टाइप होने लगता है, इण्डियन कीबोर्ड में क्ष, श्र, ज्ञ आदि को मैनुअली टाइप करना पडता है इसलिए मै इण्डियन कीबोर्ड को पसन्द नहीं करता हूँ। केवल पिन्टा पर यह समस्या है। क्या इस समस्या का कोई समाधान है। मैं इस समय गरुण लिनक्स के सिनामन संस्करण का लाइट वर्जन प्रयोग कर रहा हूँ।
Install
sudo pacman -S garuda-ibus ibus-m17n m17n-db-indic
Reboot
1 Like
पिन्टा पर समस्या बनी हुई है, हिन्दी टाइप करना चाहता हूँ लेकिन हिन्दी की जगह अंग्रेजी के अक्षर टाइप होते हैं विदित हो कि यह समस्या केवल पिन्टा साफ्टवेयर पर ही है बाकी पूरे सिस्टम पर हिन्दी ibus-m17n द्वारा टाइप करने में कोई परेशानी नहीं है।
1 Like
तब केवल पिंटा सॉफ्टवेयर के डेवलपर ही इसका समाधान कर सकते हैं और गरुड़ से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
2 Likes
पिन्टा पर ibus द्वारा हिन्दी टाइपिंग की समस्या उबन्टू, लिनक्स मिन्ट, फेडोरा, मन्जारो लिनक्स पर भी है, इसलिए मेरी भी यह सोच है कि शायद यह पिन्टा साफ्टवेयर की ही समस्या है।
1 Like