Folder color समस्या

फोल्डर को कलर कैसे करें। फोल्डर कलर स्विचर इन्स्टाल किया है लेकिन फोल्डर पर राइट क्लिक करने पर कलर करने का आप्सन नहीं आता है, कृपया समाधान करें।

2 Likes

सुप्रभात

फोल्डर का रंग बदलना हर Desktop Environment के लिये अलग है ।

चूँकि आपकी पिछली समस्या Cinnamon से थी, मैं Cinnamon के लिए प्रकिया लिख रहा हूँ।

कृप्या menu में जाकर themes पर click करें। वहाँ से folder icon pe click करें। और अपनी पसंद के अनुसार icon themes चुने।

आप नए icon themes install भी कर सकते हैं। इसका तरीका आपको वही दिख जाएगा।
आशा है कि आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा I

2 Likes

अगर आपने folder-color-switcher install किया है,
तो आपको nemo-python भी install करना पड़ता हैं।

sudo pacman -S nemo-python
4 Likes

nemo-python इन्स्टाल करने के बाद समस्या का समाधान हो गया, बहुत-बहुत धन्यवाद। :smile:

3 Likes